रजत जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम और राज्यपाल, परेड की ली सलामी…

CM Dhami Leads Silver Jubilee Parade : आज यानी शुक्रवार को देहरादून पुलिस लाइन में उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य रैतिक परेड का किया गया। समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की 25 वर्षीय यात्रा को “संघर्ष से सफलता तक” का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि “राज्य की स्थापना से अब तक सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों और नागरिकों ने मिलकर विकास की नींव मजबूत की है।” उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखंड ने आपदाओं और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी पहचान एक सशक्त राज्य के रूप में बनाई है।

पुलिस और जनता को धन्यवाद

सीएम धामी ने परेड में भाग लेने वाले पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड्स और स्काउट गाइड्स को अनुशासित प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में भी सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की है।

डीजीपी दीपम सेठ का संदेश

वहीं, परेड के दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि पुलिस वर्दी केवल अधिकार नहीं, बल्कि सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड पुलिस राज्य को “आदर्श प्रशासन” की दिशा में अग्रसर करेगी।

प्रमुख घोषणाएं

  • साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए साइबर कोऑर्डिनेशन केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  • ड्रग्स फ्री देवभूमि हेतु एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का और विस्तार किया जाएगा।
  • राजकीय विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत भोजन माता के लिए कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी।
  • राज्य में जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से कृषि एवं उद्यान की फसलों की सुरक्षा के लिए फार्म फेंसिंग पॉलिसी लाई जाएगी।
  • प्रदेश के पारंपरिक धौरे नाले आदि प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण पुनर्जीवन के लिए विशेष संवर्धन योजना प्रारंभ की जाएगी।
  • उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं में कौशल विकास के लिए ऑनलाइन स्किल कोर्सेज उपलब्ध कराए जाएंगे और सिविल सर्विसेज बैंकिंग मैनेजमेंट नीट आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • मानसखंड मंदिर माला मिशन की तर्ज पर ही केदार खंड मंदिर माला मिशन का विकास किया जाएगा। 
  • आदर्श चंपावत की भांति आदर्श रुद्रप्रयाग जनपद का विकास भी उसी तर्ज पर आगे बढ़ाया जाएगा।
  • पूर्णागिरि कुमाऊंनी के शारदा कॉरिडोर एवं आदि कैलाश तथा गढ़वाल के अंजनी सेन एवं बेला केदार क्षेत्र को स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन के रूप में विकसित किया जाएगा 
  • प्रत्येक जिला अस्पताल में डायबिटीज के लिए विशेष क्लीनिक खोले जाएंगे और 15 वर्ष तक के बच्चों की डायबिटीज स्क्रीनिंग मुफ्त की जाएगी।

राज्य की उपलब्धियां और गौरव

साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने महिला अपराधों के निस्तारण में राष्ट्रीय औसत से दोगुनी सफलता हासिल की है। वहीं, नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट (2023-24) में राज्य को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा जल, हरसिल, गंजी और सूफी गांवों को “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम” पुरस्कार मिला है।

Srishti
Srishti