CM Dhami Nainital Visit: शनिवार सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे, जहां पहले दिन की शुरुआत में उन्होंने मल्लीताल स्थित पंत पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया और पौधारोपण भी किया।
स्वच्छता का संदेश
आपको बता दें, सीएम धामी ने खुद सड़क पर उतरकर सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने पार्क परिसर में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया। दौरे के दौरान सीएम ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया।
लोगों से मांगे सुझाव
मुख्यमंत्री ने लोगों से सुझाव भी मांगे और भरोसा दिलाया कि नैनीताल के विकास और स्वच्छता को सरकार प्राथमिकता दे रही है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जन समस्याओं का तुरंत समाधान हो।