आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami News Update) के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत 153 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। आपको बता दें कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मुख्य सेवा सदन में आयोजित किया गया था। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत चुने गए अधिशासी अधिकारी कर और राजस्व प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटे।
153 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र | CM Dhami News Update
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त कर्मियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे सरकारी युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। इसके साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी युवा शक्ति की आरती की को मजबूत बनाने के प्रयास हमारे द्वारा किए जा रहे हैं। CM Dhami News Update
सीएम धामी ने बांटे पत्र | CM Dhami News Update
आगे सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को हासिल करना एक महत्वपूर्ण कड़ी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में टेक्नोलॉजी रोजगार कौशल विकास के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। साथ ही बीते 3 सालों में राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में 15000 से भी ज्यादा युवाओं को नियुक्तियां दिए हैं राज्य में भर्ती प्रक्रिया के पूरे होने में पारदर्शिता लाई गई है। CM Dhami News Update