CM Dhami On Forest Fire : वनाग्नि को लेकर सख्त सीएम धामी, सीएस को दिए निगरानी के निर्देश, 1 दिन में आए 24 नए मामले

अपने (CM Dhami On Forest Fire) सख्त निर्णय लेने के लिए मशहूर सीएम धामी उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग को बचाने के लिए भी सख्त कदम उठा रहे हैं। सीएम धामी ने खेतों की खरपतवार जलने पर रोक लगा दी है इसके साथ ही सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारी को सख्त निगरानी के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव को जारी निर्देश | CM Dhami On Forest Fire

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जंगल की आग पर काबू पाने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में एक हफ्ते तक हर दिन वन अग्नि की घटनाओं को लेकर निगरानी करें। इसके साथ ही खरपतवार जलाने पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। और खेतों में कटाई के बाद निकलने वाली पराली को भी जलाने पर रोक लगाई जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी निकाय ठोस कूड़े को एक हफ्ते तक नहीं जलाया जाएगा।

जानलेवा बन रही वनाग्नि | CM Dhami On Forest Fire

उत्तराखंड की जंगलों की आज वन संपदा को नुकसान पहुंचाने के साथ ही जानलेवा भी बनती जा रही है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में जंगल की आग में लगभग तीन लोगों की जान ले ली थी तो वही रविवार 5 मई को भी जंगल की आग में जलकर पौड़ी जिले में एक महिला की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है मामले की जांच अभी चल रही है।

उधर राज्य में गढ़वाल तक 24 घंटे में 24 जगह जंगलों में आग लगने की नई घटनाएं सामने आई है, तो वही दूनागिरी मंदिर के आसपास के जंगलों भी आग की चपेट में आ गए हैं, जिससे वहां दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं में हड़ताल मच गया है। आपको बता दें कि वहां दूनागिरी मंदिर के हालात इतने खराब हो गए हैं कि मंदिर जाने के लिए निकले श्रद्धालु किसी तरह जान बचाकर भागते नजर आए। CM Dhami On Forest Fire

ये भी पढ़े:  Forest Fire Effects On School's : जंगल की आग से बड़ा स्कूल और कॉलेज में खतरा, एहतियातन गठित किया गया इको क्लब, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्राओं को मिलेगा प्रशिक्षण

यह भी पढ़े |

 24 घंटे में 64 वनाग्नि की नई घटनाएं आई सामने, सीएम धामी ने की हाई लेवल मीटिंग

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.