ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर कर, 5 हजार होम स्टे हुए पंजीकृत

CM Dhami On Home Stay Registration: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैंI सीएम धामी ने दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के अंतर्गत राज्य में 5000 से ज्यादा होमस्टे का पंजीकरण कराए जाने की जानकारी दी।

सीएम धामी के द्वारा राज्य में बढ़ते पर्यटन से ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने के वापस लगातार काम किया जा रहे हैं जिसकी जानकारी सीएम धामी ने पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा “पर्यटन राज्य की आर्थिक का मुख्य आधार है और इसके माध्यम से हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय हम श्री योजना के अंतर्गत राज्य में 5000 से ज्यादा होमस्टे का पंजीकरण किया गया है जिससे राज्य की युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।”

यह भी पढ़े |

केदारनाथ के आपदा प्रभावित व्यवसायियों को मिलेगी 9 करोड़ रुपए की राहत, मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी…..

सीएम धामी और पीएम मोदी ने दी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि, देशवासियों को दी शिक्षक दिवस 2024 की बधाई

ये भी पढ़े:  अगर आप भी New Year मनाने Nainital जाने का प्लान बना रहे हो, तो यह खबर आप के लिए है ज़रूरी |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.