CM Dhami खटीमा से 14 किलोमीटर दूर सुरई रेंज के घने जंगल के बीच बाबा भारामल के मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर में चार दिनों का अनुष्ठान चल रहा है, जहां पहले दिन रामायण पाठ और बाकी तीन दिन भंडारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाबा भारामल के प्रति अटूट श्रद्धा के चलते उन्होंने बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और वहां सेवा करते समय सीएम धामी ने प्रसाद बांटा और खुद भी ग्रहण किया। आपको बता दें कि बाबा भारामल के मंदिर में लोकमंगल का अनुष्ठान किया गया इस दौरान कम धामी ने मंदिर में पूजा भी की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए CM Dhami।
CM Dhami बुधवार को लोहिया हेड पहुंचे जहां उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने टनकपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने विभागीय योजनाओं में अपने पढ़ाई का भेद किया असल जरूरतमंदों के बजाय अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाया।
रामलीला मैदान में समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। विकासशील राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए भी जो भी जरूरत होती है प्रधानमंत्री मोदी उनको पूरा कर रहे हैं। इसके फल स्वरुप भारत देश साल 2047 में विकसित होकर रहेगा।
यह भी पढ़े |