CM Dhami Sanctions Funds for Temples & Disaster Relief : उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को सरकार ने करोड़ों रुपए की सौगात दी है। राज्य के धार्मिक स्थलों को विकास और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मरम्मत व राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की है।
उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्र में महासू देवता मंदिरों के सौन्दर्यकरण के लिए बड़ा बजट जारी किया गया है। वहीं, ग्राम पंचायत ओडाठा के बामसू गांव में मंदिर परिसर और सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 99 लाख रुपये, जबकि ठडियार में स्थित महासू देवता मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
इसी तरह, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के मदकोट गांव में शिव मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए 27 लाख रुपये, और चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के सती शिटोमणि माता अनसूया मंदिर के विकास हेतु 150 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
इसके साथ ही, आपदा प्रभावित क्षेत्रों को भी राहत पैकेज प्रदान किया गया है। मानसून सत्र 2025 में हुए नुकसान की भरपाई के लिए पिथौरागढ़ को 15 करोड़ रुपये, जबकि चमोली जिले को 10 करोड़ रुपये (5 करोड़ राहत व बचाव और 5 करोड़ मरम्मत व पुनर्निर्माण) की स्वीकृति दी गई है।
