केदारनाथ यात्रा ने भरा राज्य सरकार का खजाना, केवल डंडी–कंडी से हुई 40 करोड़ से अधिक आय

CM Dhami Shares Total Income From Kedarnath Yatra: इस वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान केवल केदारनाथ यात्रा से हुई आई की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जनता के साथ साझा की गई है। केदारनाथ यात्रा से हुई आए की जानकारी देते हुए सीएम धामी ने एक पर पोस्ट कर राज्य में पर्यटन के विस्तार की जानकारी दी है।

सीएम धामी ने पोस्ट में लिखा “प्रदेश सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए की गई बेहतर व्यवस्थाओं और प्रयासों के परिणाम स्वरुप राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य में बढ़ता तीर्थाटन स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहा है। हमारी सरकार राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं स्थानीय रोजगार व अर्थव्यवस्था को सशक्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।”

आपको बता दें कि इस वर्ष केवल केदारनाथ यात्रा से में इस्तेमाल हुए घोड़े–खच्चरों के माध्यम से रिकॉर्ड 1.31 अरब से अधिक की आय हुई है। साथ ही डंडी–कंडी के द्वारा 40. 68 करोड रुपए की आए का आंकड़ा सामने आया है।

ये भी पढ़े:  आचार संहिता लागू होने से युवाओं में चिंता, अधर में लटकी 1455 पदों की भर्तियां | Soon Code of Conduct To Be Implemented In Uttarakhand
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.