धर्मांतरण पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, कानून होगा और सख्त…

CM Dhami Targets Forced Conversions : उत्तराखंड में धर्मांतरण की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए धामी सरकार अब और सख्त कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि राज्य की जनसंख्या संरचना से छेड़छाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आपको बता दें, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत राज्य होने के साथ-साथ सनातन संस्कृति की पवित्र भूमि है, इसलिए डेमोग्राफिक बदलाव की किसी भी साजिश को समय रहते रोका जाना जरूरी है। जिसके बाद, मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि धर्मांतरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही, जो लोग ऐसे नेटवर्क में फंस चुके हैं, उन्हें उचित काउंसलिंग और सहायता मुहैया कराई जाए। हाल की घटनाओं को देखते हुए सरकार धर्मांतरण कानून को और कठोर बनाने के लिए तत्पर है।

मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन कालनेमी’ की सफलता का भी उल्लेख करते हुए इसे जारी रखने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया जाए ताकि कार्रवाई प्रभावी ढंग से हो सके।

Srishti
Srishti