CM Dhami to Visit Haldwni: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 30 नवंबर यानि कल हल्द्वानी के दौरे करेंगे। इस दौरान वह सिटी पार्क का लोकार्पण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित “उत्तराकॉन 2024” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे साथ ही वह लोनिवि, ऊर्जा और पेयजल विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह हैं सीएम धामी के कार्यक्रम
आपको बता दें, सीएम धामी के कल प्रस्तावित हल्द्वानी दौरे की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से दोपहर 11:15 पर देहरादून के जॉली ग्रांट हेलीपैड से रवाना होंगे। इसके बाद वह 12:15 पर हल्द्वानी के एफडीआई हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
दौरे के दौरान सीएम धामी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सीएम धामी कल दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक एफटीआई सभागार में लोनिवि, ऊर्जा और पेयजल विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 1 बजे से 1:20 तक नवनिर्मित सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2:45 से 3:45 तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित “उत्तराकॉन 2024” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह 4:00 हल्द्वानी से देहरादून के लिए रवाना होंगे।