CM Dhami Update: 6 जून को समाप्त हुई आचार संहिता, अटकी कार्ययोजनाओं में आएगी अब तेजी

उत्तराखंड राज्य में 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता (CM Dhami Update) लागू की गई थी जो की 6 जून को समाप्त हो गई है। अब अटकी हुई सभी परियोजनाएं तेजी से पूरी की जाएंगी।

अटके कार्यों में आएगी तेजी (CM Dhami Update)

कल बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव आचार संहिता 83 दिन बाद समाप्त हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद अब वह हर विभाग की समीक्षा करेंगे और अटके हुए कार्य योजनाओं में तेजी लाएंगे। आपको बता दें कि एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से निकायों में 30% तक ओबीसी आरक्षण को लागू किया जाना है।

सीएम धामी द्वारा की जाएगी सभी क्षेत्रों की समीक्षा (CM Dhami Update)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब बैठक में संबंधित विभाग की योजनाएं, योजनाओं का क्रियान्वयन, आगामी योजनाएं और उनसे जुड़े पैटर्न के साथ ही पहले की बैठक के निर्देशन की समीक्षा करेंगे। सभी विभाग से 10 बिंदुओं पर उनके कार्य योजनाओं की मांग की जाएगी। सीएम धामी हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों की अलग से समीक्षा करेंगे। राज्य में आचार संहिता लगने की वजह से बीआरपी – सीआरपी के 950 पदों की भर्ती अटकी हुई थी जो कि आप दोबारा शुरू होने जा रही है।

तेजी से कार्य होने के दिए जाएंगे निर्देश (CM Dhami Update)

आचार संहिता हटने से अब दिल्ली से पिथौरागढ़, पंतनगर से चंपावत, पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए जो हवाई सेवा लागू की गई थी वह दोबारा शुरू की जाएंगी। इसी के साथ दून- दिल्ली एक्सप्रेसवे बनने पर यातायात व्यवस्था को लेकर जो भी प्रभावित कार्य योजना तैयार की जानी थी, वह आगे बढ़ सकेगी। आपको बता दे की मसूरी, देहरादून, कैंची धाम और जागेश्वर धाम में भी यातायात सुगम बनाने की कार्य योजना पर निर्देश दिए जाएंगे। CM Dhami Update

ये भी पढ़े:  Forest Fire Reached Residential Area : रिहायशी इलाकों में पहुंच रही वनाग्नि, 3 मंजिला वेडिंग पॉइंट में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

यह भी पढ़ें

नाश्ते में बनाएं झटपट लजीज व्यंजन, शरीर को बनाए स्वस्थ

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.