CM Dhami Wishes Mahashivratri: आज महाशिवरात्रि के पावन उत्सव पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की सूचना भी दी।
राज्यवासियों को दी बधाई
आपको बता दे, आज सभी देशवासियों के लिए एक बड़ा दिन है। देश भर में हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक्स पर पोस्ट कर सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की सुखद और आरोग्य पूर्ण एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने किए महादेव के दर्शन
इसके साथ ही, आज मुख्यमंत्री धामी अपने परिवार सहित चकरपुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना और भगवान का दर्शन करते हुए दिखाई दिए। महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा।

