CUET 2024 Starts : आज से शुरू हुए सीयूईटी एग्जाम, महिला उम्मीदवारों में हुई 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, उत्तरख में बनाए गए 12 परीक्षा केंद्र

देशभर (CUET 2024 Starts) में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी आज से शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड में इस बार सीयूईटी के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीयूईटी 2024 परीक्षा 29 डोमेन विषयों के लिए 15 मई से 24 मई तक कराई जाएगी। इन परीक्षाओं को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित कराया जा रहा है। उत्तराखंड से करीब 32 हजार छात्र-छात्राओं के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें की सीयूईटी 2024 के लिए देशभर में 13.4 लाख छात्र-छात्राओं के द्वारा पंजीकरण कराया गया है I इस साल महिला उम्मीदवारों की संख्या में 3% की बढ़ोतरी देखी गई है। उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के अलावा टिहरी और पौड़ी संगठन कॉलेज के अलावा 109 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज और स्ववित्तपोषित संस्थाओं में बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा प्रोफेशनल कोर्सेज में भी सीयूईटी अनिवार्य किया गया है। तो वही देहरादून के DAV, DBS, MKP, SGRR University, के अलावा MPG कॉलेज मसूरी और चार अशासकीय कॉलेज हरिद्वार में भी छात्रों को सीयूईटी पास करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। CUET 2024 Starts

क्या है सीईयूटी पासिंग मार्क्स | CUET 2024 Starts

सीईयूटी उत्तीर्ण अंक विश्वविद्यालय-दर-विश्वविद्यालय अलग-अलग होते हैं। सीईयूटी उत्तीर्ण अंक निश्चित नहीं हैं, हालांकि, प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए सीईयूटी में न्यूनतम 300-400 अंक की आवश्यकता होती है। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा, छात्र को भारत के शीर्ष कालेजों में प्रवेश पाने के लिए सीयूईटी परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा। नतीजों की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की भूमिका समाप्त हो जाती है। इसलिए, सीईयूटी उत्तीर्ण अंक एनटीए की ओर से तय नहीं किए जाते हैं।

ये भी पढ़े:  Dobhal Chowk Murder Case: मुख्यमंत्री धामी ने बदमाशों को दी चेतावनी, 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया मुख्य आरोपी, बदमाशों के कारोबार और प्रॉपर्टी की होगी जांच

उत्तराखंड में ये हैं 12 परीक्षा केंद्र | CUET 2024 Starts

  1. देहरादून
  2. नई टिहरी
  3. उत्तरकाशी
  4. पौड़ी गढ़वाल
  5. रुड़की
  6. श्रीनगर (गढ़वाल)
  7. चमोली
  8. हरिद्वार
  9. हल्द्वानी
  10. नैनीताल
  11. अल्मोड़ा
  12. उधमसिंह नगर

देशभर में हैं 2415 परीक्षा केंद्र | CUET 2024 Starts

इस साल सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल के 14.99 लाख आवेदन आए थे। इनमें छात्रों की संख्या 8.03 लाख से ज्यादा और छात्राओं की संख्या 6.96 लाख के करीब थी। 16 ट्रांसजेंडर छात्र थे।

यह भी पढ़े |

सीयूईटी से शुरू हुई स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया, 26 मार्च तक करे पंजीकरण |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.