Dead Body Found in Nainital: आज सुबह नैनी झील में मिला 1 शव, लोगों में मचा हड़कंप, चारों ओर सनसनी……

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से आज एक सनसनी खबर (Dead Body Found in Nainital) सामने आ रही है। आज सुबह-सुबह नैनी झील में एक व्यक्ति का शव मिला जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

झील में मिला एक शव (Dead Body Found in Nainital)

आपको बता दे उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। 7 सितंबर की सुबह नैनी झील में एक शव मिला जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार कुछ लोग सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जब अचानक उन्होंने झील में एक शव को तैरते हुए देखा।
शव को देख सभी लोग घबरा गए और यह दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस द्वारा की जा रही जांच (Dead Body Found in Nainital)

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को झील से बाहर निकाला। इस सनसनी घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। साथ ही आपको बता दे पुलिस द्वारा अभी मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया सत्तासीन पार्टी के बड़े नेता का भाई, भारत–नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के…….

ये भी पढ़े:  Monsoon Session Day 3: मानसून सत्र के तीसरे दिन मचा हंगामा, विपक्ष द्वारा वॉकआउट, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित…….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.