Deadly Death in Almora: महिला और 5 वर्षीय बेटे की हुई पिकअप वाहन के नीचे दबकर मौत, वाहन की जारी जांच

मंगलवार को अल्मोड़ा के लमगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और 5 साल के बच्चे (Deadly Death in Almora) की पिकअप वाहन के नीचे दबाकर हुई दर्दनाक मौत।

अचानक दरवाजा खुलने से छिटके दोनों बाहर (Deadly Death in Almora)

आपको बता दे कि यह दर्दनाक हादसा मंगलवार शाम को हुआ था। जानकारी के अनुसार गीता नामक एक महिला अपने 5 साल के बेटे और बड़ी बहन कविता दुर्गानगर निवासी के साथ मायके जा रही थी।

वह सभी पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे, जिस दौरान लमगड़ा– गौलीमहर सड़क पर तेज ढलान में अचानक गीता और उसका बेटा दरवाजे से छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गए। वाहन के टायर के नीचे दबकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने लिया शवों को कब्जे में (Deadly Death in Almora)

हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मां– बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप वाहन का दरवाजा अचानक खुलने से वह छिटककर बाहर गिर गए थे, जिसकी अब जांच की जाएगी।

मंगलवार को अल्मोड़ा के लमगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और 5 साल के बच्चे की पिकअप वाहन के नीचे दबाकर हुई दर्दनाक मौत। Deadly Death in Almora

यह भी पढ़ें

देहरादून में आज झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत, 28 जून को प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी

ये भी पढ़े:  11 दिन बाद भी गुलदार लापता, ढाई साल के बच्चे की ली थी जान | Leopard In Singali Village
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.