ISBT क्षेत्र में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, साइकिल सवार की जान गई…

Deadly Road Accident In ISBT: देहरादून के ISBT क्षेत्र से एक बार फिर दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां  तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल चला रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें, सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे  पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मोहब्बेवाला निवासी 45 वर्षीय महावीर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही  मामले की जांच जारी है।

Srishti
Srishti