ऋषिकेश-कर्णप्रयाग घोलतीर सुरंग में हादसा, 1 मजदूर की मौत, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

Debris Falls in Rishikesh-Karanprayag Tunnel: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सुरंग में कमजोर चट्टान गिरने से मलबे में दबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

मलबे की चपेट में आए मज़दूर

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत घोलतीर सुरंग में बुधवार सुबह हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई साथ ही दूसरा मजदूर घायल है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सुरंग के भीतर कमजोर चट्टान (लूज रॉक) का मलबा अचानक गिर पड़ा। सुबह आठ बजे आईटीबीपी कैंप के निकट सुरंग में काम कर रहे मेघा इंजीनियरिंग कंपनी के मजदूरों में से दो इस मलबे की चपेट में आ गए।

राहत कार्य और पीड़ितों की स्थिति

मलबे में फंसे मजदूरों को उनके साथी मजदूरों ने तुरंत निकाला और जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया। श्याम लाल मरांडी (40) निवासी धनबाग, झारखंड की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, दीपचंद (23), निवासी शहडोल, मध्य प्रदेश को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बड़ाैनी ने पुष्टि की कि श्याम लाल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।

सुरक्षा इंतजामों को लेकर मांग

इस हादसे के बाद अन्य मजदूरों और रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल ने कार्यदायी कंपनी से मृतक और घायल के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने सुरंग निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और बेहतर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि मजदूर सुरक्षित वातावरण में काम कर सकें।

ये भी पढ़े:  Encroachment Demolition Campaign : दूसरे दिन भी जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान, 74 स्थानों पर पाया गया अतिक्रमण, स्थानीय लोग कर रहे विरोध
Srishti
Srishti