Deer Rescue In Dehradun: देहरादून के रायपुर श्रेत्र में स्थित हाथीखाना चौक के पास दुर्गा मंदिर में बने खाले में एक हिरण के बच्चे के फंसने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को हिरण के बच्चे के फंसने की जानकारी शनिवार सुबह 1:00 बजे दी गई थी।
वन विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह बच्चा शुक्रवार रात से ही मंदिर के आसपास फंसा हुआ था, जिसकी जानकारी उन्हें रात करीब 1:00 बजे दी गई थी। सूचना प्राप्त होते ही विभाग मौके पर पहुंचा और हिरण के बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

रात में रेस्क्यू ऑपरेशन विफल होने के बाद शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे विभाग को दोबारा से सूचित किया गया जिसके बाद विभाग मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आपको बता दें कि हिरण का बच्चा काफी डरा हुआ है। वह पुल के नीचे फंसा हुआ है, आसपास के कुत्तों के कारण वह बाहर नहीं निकल पा रहा। वन विभाग के द्वारा हिरण के बच्चे का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

