कुछ घंटों की बारिश ने मचाई तबाही, दून घाटी बेहाल…

Dehradun Disaster Destroy 13 Bridges : राजधानी देहरादून में मंगलवार को आई आपदा ने भारी तबाही मचाई है। जहां कुछ ही घंटों की तेज बारिश ने करोड़ों का नुकसान किया है और देहरादून के कई विकासखंडों को तहस नहस कर दिया है।

भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान सहस्रधारा क्षेत्र में हुआ है, जबकि रायपुर और सदर क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुए। जहां जगह-जगह सड़कें और पुल टूट गए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

नुकसान का ब्यौरा

भारी बारिश और तेज बहाव से 13 छोटे-बड़े पुल और 10 पुलियाँ बह गईं, जिससे कई इलाकों का आपसी संपर्क पूरी तरह कट गया। आपदा का असर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों पर दिखा, जहाँ लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, भारी बारिश से नुकसान सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि मकानों को भी गंभीर नुकसान हुआ है। 31 घरों की दीवारें ढह गईं, जबकि दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। इसके अलावा नदी-नालों के किनारे बने 24 पुश्ते ढहने से आसपास के खेत भी बह गए। कुल 12 खेत और 12 नहरें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 6 विकासखंडों में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है। वहीं, 62 सड़क मार्गों को भी इस तबाही से नुकसान पहुंचा है । जिले के अलग-अलग हिस्सों में 21 मुख्य और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई और कई गाँव अब भी अलग-थलग पड़े हुए हैं।

प्रभावित पुल

  • प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास हाईवे पुल क्षतिग्रस्त
  • टपकेश्वर मंदिर परिसर में तमसा नदी पर बना पुल टूटा
  • दून विहार का पुल टूटने से बस्तियाँ कटीं
  • मालदेवता क्षेत्र में टिहरी को जोड़ने वाले पुल की अप्रोच रोड बह गई

यातायात व्यवस्था ध्वस्त

वहीं, नंदा की चौकी पर पुल टूटने से शिमला बाईपास और सहसपुर-सभावाला मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। जिसके बाद पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों को भेजा, लेकिन भारी बारिश और भीड़ से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Srishti
Srishti