देहरादून में दशहरे पर रहेगा रूट डायवर्ट, जानिए रूट प्लान……

Dehradun Dusshera 2024: आज दशहरा पर्व पर देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। आज 12:00 से शाम को कार्यक्रम के समाप्ति तक परेड ग्राउंड के चारों ओर रूट डायवर्ट किया गया है।

दोपहर से शाम तक रूट डायवर्ट

आपको बता दे आज दशहरा पर्व के चलते देहरादून के परेड ग्राउंड के चारों तरफ जीरो जोन बनाया गया है। जिसके चलते 12:00 बजे से शाम तक कई रूट डायवर्ट रहेंगे। परेड ग्राउंड के चारों ओर वाहनों और रेडी के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए कई जगह पार्किंग बनाई गई है। रास्तों पर पुलिस द्वारा बैरियर की व्यवस्था कर रूट डायवर्ट किया गया है।

जानिए देहरादून के कौन से रूट रहेंगे डाइवर्ट

जानकारी के अनुसार श्री कालिका मंदिर शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी जिसके लिए मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्ले हॉल होते हुए यह शोभायात्रा कनक चौक से परेड ग्राउंड पहुंचेगी।

विक्रम और मैजिक का यातायात प्लान


रूट नंबर 03-परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे, जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पहले की तरह ही रहेगा।
रूट नंबर 05– इस रूट पर चलने वाले विक्रम व मैजिक परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिया जाएंगे।
रूट नंबर 08-कार्यक्रम के चलते ये विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से ही वापस घुमा दिए जाएंगे।
रूट नंबर 02– ये विक्रम और मैजिक पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। इस रोड पर संचालित सभी विक्रम को परेड ग्राउंड कार्यक्रम की समाप्ति तक सह्रसधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:  वास्तुकला का चमत्कार: राम मंदिर का स्टील-मुक्त निर्माण और प्रतीक्षित मूर्ति का अनावरण आज

सिटी बसों का प्लान


-परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा इस अवसर पर राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित की जा सकेंगी। किसी भी स्थिति में ये बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी।
-क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली यह सेवा पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी व वापसी का रूट भी यही रहेगा।
-रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्टा से संचालित की जाएंगी। सर्वे चौक पर सवारी उतारकर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री धामी ने आज अपने परिवार के साथ किया कन्या पूजन, हिंदू धर्म में है बड़ी मान्यता…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.