Dehradun Haridwar Railtrack: देहरादून से हरिद्वार के बीच बनने जा रहा डबल रेलवे ट्रैक, 11 स्टेशनों पर चल रहा काम, नए बजट में किया गया शामिल…………

नए बजट में देहरादून- हरिद्वार के बीच डबल ट्रैक के सर्वे के लिए (Dehradun Haridwar Railtrack) बजट का प्रावधान किया गया है। देहरादून- हरिद्वार के बीच कुछ सुरंग भी बनाई जाएगी जिससे डबल ट्रैक का लाभ मिलेगा।

डबल ट्रैक लाइन से होगा यात्रियों का फायदा (Dehradun Haridwar Railtrack)

आपको बता दे देहरादून- हरिद्वार के बीच अब रेल लाइन डबल ट्रैक की योजना के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। नए डबल ट्रैक के साथ कुछ क्षेत्रों पर सुरंग भी बनाई जाएगी। जानकारी के अनुसार अभी तक देहरादून- हरिद्वार के बीच सिंगल ट्रैक ही है मगर अब हरिद्वार तक डबल ट्रैक लाइन बिछ चुकी है।
सिंगल ट्रैक होने से कई बार अगर कोई ट्रेन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही होती है तो उसे हरिद्वार से देहरादून की ओर आने वाली ट्रेन के बीच के स्टेशनों पर ही रोकना पड़ता है।

पिछले कई समय से देहरादून- हरिद्वार रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की मांग की जा रही थी, मगर इस योजना की बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब नए बजट में डबल ट्रैक के सर्वे के लिए प्रावधान किया गया है जिसके साथ-साथ सुरंग भी बनाई जाएगी।

Railway line

उत्तराखंड के 11 रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं अमृत स्टेशन (Dehradun Haridwar Railtrack)

उत्तराखंड में 11 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें स्टेशन और प्लेटफार्म दोनों पर रेल यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आपको बता दें देहरादून के साथ हर्रावाला, हरिद्वार, काशीपुर, किच्छा, काठगोदाम, कोटद्वार, लाल कुआं, रुड़की, रामनगर और टनकपुर के साथ 11 और रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाने पर काम चल रहा है। Dehradun Haridwar Railtrack

ये भी पढ़े:  Surprising Case From Jolly Grant Hospital: जौलीग्रांट अस्पताल से सामने आया हैरतअंगेज मामला, 7 महीने के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के कई जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, लगातार बरस रहे बदल…….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.