देहरादून में जाम से राहत की नई पहल, शुरू हुई ‘सखी फ्री टैक्सी सर्विस’…

Dehradun Launches Free Sakhi Taxi Service : राजधानी देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर ‘सखी फ्री टैक्सी सर्विस’ की शुरुआत की गई है। यह सेवा शहर के परेड ग्राउंड स्थित ऑटोमेटेड शटल पार्किंग से संचालित होगी।

इस व्यवस्था के तहत जो लोग बाजार में खरीदारी करने आते हैं, वे अपना वाहन शटल पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं। इसके बाद सखी फ्री टैक्सी उन्हें उनके गंतव्य तक मुफ्त में पहुंचाएगी और वापसी पर दोबारा पार्किंग स्थल तक छोड़ देगी।

फिलहाल इस सेवा में 2 वाहनों की तैनाती की गई है, जबकि नवंबर तक इनकी संख्या बढ़ाकर 8 करने की योजना है। प्रशासन का मानना है कि इससे शहर में वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Srishti
Srishti