पुलिस ने किया नजरंदाज, कोर्ट के आदेश पर हुआ दर्ज मुकदमा | Dehradun News Update

अपने बेटे (Dehradun News Update) की महिला दोस्त और सहायक बैंक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में पुलिस के द्वारा सहयोग नहीं दिए जाने के बाद एक पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता ने महिला मित्र और सहायक बैंक प्रबंधक के ऊपर युवक को उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने या फिर दोनों के द्वारा उसे ट्रेन के आगे फेक कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

कोर्ट के आदेश पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसकी महिला मित्र और सहायक बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मृतक के पिता काफी दिनों से पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई जिस पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

अधिवक्ता विक्रम पुंडीर और अधिवक्ता बिना लखेड़ा के माध्यम से याचिकाकर्ता हरिकिशन भट्ट निवासी नाथू वाला ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। Dehradun News Update याचिकाकर्ता का आरोप है कि पिछले साल 25 नवंबर की रात को उनका बेटा मुकुल भट्ट दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद अगले दिन सुबह उन्होंने उसे फोन किया तो फोन पुलिसकर्मियों ने उठाया और कहा कि आपके बेटे की मृत्यु हो गई है।

खंगाली गई कॉल रिकॉर्ड | Dehradun News Update

पुलिस के द्वारा बताया गया की मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास ट्रेन से कटने से मुकुल की मौत हो गई है। मुकुल की कॉल डिटेल्स खंगाली गई तो उसमें अंतिम बार और अश्रुति भट्ट उर्फ प्राची निवासी सहस्त्रधारा रोड और एसबीआई रामपुर के सहायक प्रबंधक पीयूष सिंह निवासी पटना बिहार के साथ लंबी बातचीत की जानकारी सामने आई।

ये भी पढ़े:  वास्तुकला का चमत्कार: राम मंदिर का स्टील-मुक्त निर्माण और प्रतीक्षित मूर्ति का अनावरण आज

आत्महत्या से पहले मुकुल ने प्राची को लगभग 25 बार से ज्यादा फोन किया था। जिस पर उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने प्राची और एसबीआई के सहायक प्रबंधक के द्वारा किए गए उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की या इन दोनों ने उसे ट्रेन के आगे फेंक कर हत्या की। Dehradun News Update

मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने की मांग की थी साथ ही उन्होंने मामले से जुड़े सभी उपलब्ध कारण लेकिन पुलिस के द्वारा उनकी कोई भी बात सुनी नहीं गई। जिसके कारण उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। नेहरू कॉलोनी थाना में उक्त मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। Dehradun News Update

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड वासियों को रामलला के दर्शन को करना होगा इंतजार, भीड़ के चलते सरकार ने लिया यह फैसला, 2 फरवरी को सीएम धामी करेंगे रामलला के दर्शन | CM Dhami Ayodhya Tour

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.