तेज रफ्तार वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, RTO जल्द लाएगा नए कानून…

Dehradun Rash Driving Update: देहरादून में परिवहन विभाग द्वारा तेज रफ्तार तरीके से वाहन चलाने वालों पर अब सख्त कार्यवाही की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस किया जाएगा निरस्त।

डीएल होगा निरस्त

आपको बतादें, आजकल देहरादून शहर में बढ़ते सड़क हादसे देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। इसमें खतरनाक तरीके से वाहन चलने वालों पर प्रशासन कड़ी सख्ती दिखाएगा। ऐसा इस लिए क्योंकि लापरवाही से वाहन चलने वाले अपने साथ– साथ दूसरे की जान भी जोखिम में डाल देते हैं।
इसके साथ ही, शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस( DL) निरस्त किया जाएगा।

ना सुधरने वालों पर प्रशासन की सख्ती

RTO ऑफिसर की जानकारी के अनुसार ओवरस्पीड, रैश ड्राइविंग, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करना और रेड लाइट क्रॉस करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पहली बार गलती करने पर चालक का डीएल सस्पेंड किया जाएगा। जिसके बाद अगर दोबारा गलती की जाएगी तो चालक का डीएल सीधा निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, नशे में वाहन चलाने वालों का डीएल पहली बार में हे निरस्त किया जाएगा।
लगातार तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर अब सरकार कड़ी कार्यवाही करेगा।

ये भी पढ़े:  Budget 2025 से मिडिल क्लास कितना होगा प्रभावित, किसान, युवा, स्वास्थ्य में बड़ी घोषणाएं
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.