20 जनवरी से 22 जनवरी तक देहरादून में प्रभावित रहेग यातायात, धार्मिक संगठन निकलेंगे शहर में कई शोभा यात्राएं, पुलिस ने यातायात प्लान किया तैयार | Dehradun Traffic Plan Regarding Procession

अयोध्या में (Dehradun Traffic Plan) 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देहरादून में भी कई बड़ी शोभाया यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। शोभा यात्राओं के दौरान शहर में ज्यादा भीड़भाड़ होने के चलते अगले 3–4 दिन पुलिस के साथ-साथ आमजन के लिए भी चुनौती भरे रहेंगे।

शनिवार और रविवार के चलते पर्यटक भी मसूरी और अन्य पर्यटक स्थल पहुंच सकते हैं। जिसके कारण यातायात बड़ी समस्या बन सकती है। शुक्रवार और शनिवार को शोभायात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पड़ सकता है। आपको बता दें कि शुक्रवार को श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा (Dehradun Traffic Plan) निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा शाम 3 बजे हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक से शुरू होकर शिवाजी धर्मशाला, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, आड़त बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला में समाप्त होगी।

20 जनवरी शनिवार को भी विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। शनिवार को यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड से शुरू होगी जो कि गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार से निकलेगी। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है।

21 जनवरी को राष्ट्रीय श्री रामकृष्ण गढ़ सभा की ओर से रथ यात्रा और बाइक रैली निकाली जा रही है। यह रैली मालसी वाली पुलिया से सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, इसके अलावा भी राज्य में कई धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति के लिए पुलिस विभाग को प्रार्थना पत्र भेजे हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में धार्मिक कार्यक्रम और शोभायात्रा आयोजित किए जा रहे हैं। एसपी सिटी और एसपी यातायात (Dehradun Traffic Plan)की ओर से यात्रा निकालने की अनुमति मांगने वाले आयोजकों से बातचीत की जा रही है। इसके साथ ही शोभायात्रा के रूट भी निर्धारित किए जा रहे हैं। शोभायात्रा में भीड़ ज्यादा होने के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। लेकिन आमजन को कम से कम परेशानी हो, इसको लेकर कई जगह पर रूट डायवर्ट किए जाएंगे तो वहीं आयोजन के दौरान कोई टकराव की स्थिति ना हो इसको लेकर एलआईयू लगातार निगरानी करेगी।

यह भी पढ़े |

भूकंप के झटके से हिला उत्तरकाशी, रिक्टर पैमाने पर 2.8 की मापी गई तीव्रता | Earthquake In Uttarkashi

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.