विक्रम संचालन के नए नियम, 6 प्लस वन श्रेणी में होंगे सभी…..

Dehradun Vikram New Rules implement: उत्तराखंड की राजधानी में विक्रमों में हो रही मनमानी को लेकर आरटीओ के द्वारा नया आदेश जारी किया गया है नए आदेशों के अंतर्गत विक्रम संचालकों को आगे की सीट हटाने और मंगलवार से शहर में केवल वही विक्रम संचालित होने की बात कही गई है जो 6 सवारी बैठा कर चलाएंगे बाकी विक्रमों को चीज कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि हाई कोर्ट के निर्देशों पर संभागीय परिवहन प्राधिकरण आरटीए के सचिव और आरटीओ प्रशासन संदीप सैनिक की ओर से आदेश जारी करते हुए विक्रम संचालकों को आगे किसी हटाने को लेकर 10 सितंबर तक का समय दिया गया था जिसके बाद सीट नहीं हटने वाले विक्रमों की फिटनेस और टैक्स से जुड़े कोई कार्य नहीं किए जाने की बात कही गई थी लेकिन विक्रम संचालकों के द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया गयाI अब ऐसे में सोमवार को आरटीओ के द्वारा नया आदेश जारी करते हुए मंगलवार से शहर में केवल वही विक्रम संचालित करने की बात कही गई है जो 6 सवारी बिठाकर चलाएंगे।

नए नियमों के अनुसार आगे वाली एक सीट केवल चालक के लिए ही रहेगी शहर में आधिकारिक तौर पर 784 विक्रम रजिस्टर्ड है पहले विक्रम में दो श्रेणी थी जिसमें छे विक्रम सेवन प्लस वन यानी साथ सवारी और एक चालक की श्रेणी में रजिस्टर थे लेकिन अब नैनीताल हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार सभी विक्रम छे प्लस वन श्रेणी में ही माने जाएंगे।

Srishti
Srishti