Delhi CM Takes Blessings Of Badri Kedar Dham: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ चारधाम यात्रा के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे।
बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन
दो दिनों के उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सुबह यानि सोमवार को उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थस्थलों केदारनाथ और बदरीनाथ में दर्शन कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की। केदारनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम जाकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए।
रविवार को हरिद्वार पहुंची
तो वहीं, रविवार को वे हरिद्वार पहुंचीं थी, जहां उन्होंने अपने पति के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। गंगा सभा द्वारा पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला हरिद्वार आगमन था।
गंगा तट से उन्होंने अपने 100 दिनों की सरकार की उपलब्धियों को श्रद्धा में समर्पित करते हुए कहा,
“मां गंगा के चरणों में नमन करते हुए मैंने भारतवर्ष की उन्नति और दिल्ली की अग्रणी भूमिका के लिए प्रार्थना की है।”

