राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखकर जारी किया गया अलर्ट, ऋषिकेश में 1 डेंगू मरीज की मौत

Dengue Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले। पौड़ी जिले में फैल रहा सबसे ज्यादा डेंगू। अब तक 75 से भी ज्यादा मरीज पाए गए।

5 जिलों में बढ़े मामले

आपको बता दे उत्तराखंड राज्य में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में पांच जिलों में 75 मामले सामने आए हैं। इन पांच जिलों में से सबसे ज्यादा डेंगू पौड़ी गढ़वाल में सामने आ रहा है। पौड़ी में अब तक 59 से भी ज्यादा मरीज पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू से बचाव के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। डेंगू मामलों की विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है।

विभाग द्वारा अलर्ट के निर्देश

वहीं दूसरी ओर डेंगू के चलते ऋषिकेश में 1 मरीज की मौत हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि मरीज को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी, जिसके चलते विभाग मौत के सभी कर्ण की वास्तविकता के लिए डेथ ऑडिट कर रहा है।
आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू से बचाव के लिए अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार देहरादून में भी अब तक करीब 9 डेंगू के मरीज पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

आयोग द्वारा समूह–ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी, देखें कैलेंडर…..

Leave a Comment