Development Proposal 2024 : केंद्र के सामने रखा गया रेल, बांध, आपदा और बिजली परियोजनाओं का प्रस्ताव, जुलाई के अंत तक आएगा नया बजट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्र के सभी प्रमुख मंत्रियों के (Development Proposal 2024) आगे योजनाओं को आगे बढ़ने का प्रस्ताव रखते हुए सहायता की मांग की है। इसके साथ सरकार ने देहरादून– मसूरी रेल परियोजना का नया प्रस्ताव भी केंद्र के सामने रखा है।

रेल और बांध परियोजनाओं को केंद्र के सामने रखा (Development Proposal 2024)

उत्तराखंड में धामी सरकार का पूरा ध्यान टनकपुर– बागेश्वर और ऋषिकेश– उत्तरकाशी रेल परियोजना पर है। इसके साथ देहरादून– मसूरी रेल परियोजना का प्रस्ताव केंद्र के सामने रखा गया।
उत्तराखंड सरकार ने दो महत्वपूर्ण जमरानी और सॉन्ग बांध परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मदद लेना चाह रही है। दोनों परियोजनाओं पर फिलहाल सरकार ने अपने संसाधनों से काम शुरू कर दिया है, लेकिन परियोजनाओं को सफल बनाने के लिए केंद्र की वित्तीय सहायता जरूरी है। पीएमजीएसवाई और जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य तय समय सीमा के अंदर नहीं बन पाया है।

ऊर्जा और जल परियोजनाओं के लिए की मांग (Development Proposal 2024)

आपको बता दें उत्तराखंड में लगातार ऊर्जा की डिमांड बढ़ती जा रही है। लगभग 25000 मेगावाट क्षमता के राज्य में केवल 4200 मेगावाट ही मिल पा रहा है। जिसके चलते सरकार 4800 मेगावाट की 44 जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर लगी रोक को हटाने के लिए केंद्र से मांग कर रहा है।

जुलाई अंत तक आएगा नया बजट (Development Proposal 2024)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार की एसडीआरएफ योजना की परिधि में हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन और वनाग्नि को भी शामिल किए जाने का अनुरोध है।
राज्य सरकार द्वारा यह बजट अगले 5 साल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इनमें से कुछ ऐसी योजनाएं हो सकती हैं जिससे उत्तराखंड राज्य को काफी फायदा पहुंचेगा। Development Proposal 2024

ये भी पढ़े:  23 सितंबर से 3 स्थानों पर शुरू की जाएगी राफ्टिंग, पर्यटक उठा सकेंगे लुफ्त…..

यह भी पढ़ें

2 बाइक सवार युवक बाल बाल बहने से बचे, पुलिस प्रशासन द्वारा नदी किनारे अलर्ट

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.