धामी कैबिनेट की मीटिंग आज, कई अहम मुद्दों को मिल सकती है हरी झंडी…

Dhami Cabinet Meeting On Women Policy: उत्तराखंड सरकार की धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज मंगलवार शाम 6 बजे सचिवालय में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

महिला नीति के साथ कृषि क्षेत्र पर बड़े निर्णय

बैठक में राज्य की महिला नीति को मंजूरी के लिए लाया जा सकता है, जो महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसके साथ ही कैबिनेट में स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति भी रखी जा सकती है, जिसका मकसद सड़कों पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है।

कृषि क्षेत्र को लेकर भी बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती, कीवी उत्पादन और मोटे अनाज को बढ़ावा देने संबंधी नीतियों पर चर्चा की उम्मीद है। इन फसलों को बढ़ावा देकर प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि में विविधता लाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

वेडिंग डेस्टिनेशन और होमस्टे के प्रस्ताव पर बैठक

इसके अलावा, ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम पंचायत सिरौली कलां को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल हो सकता है। यह फैसला स्थानीय प्रशासनिक संरचना को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

राज्य को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाने के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी तथा होम स्टे सेवायोजन संबंधी प्रस्ताव भी बैठक में पेश किए जा सकते हैं। इन नीतियों के जरिए सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को एक प्रमुख वैवाहिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकें।

ये भी पढ़े:  सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह की आज जयंती, देश विदेश में मना रहे उत्सव….

कुल मिलाकर, आज की बैठक में राज्य सरकार कई अहम नीतिगत फैसलों पर मुहर लगा सकती है, जिनका सीधा असर महिलाओं, किसानों, बच्चों और स्थानीय पर्यटन से जुड़े लोगों पर पड़ने की संभावना है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.