Dhan Singh Rawat : बीआरसी और सीआरसी के 955 पदों पर शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया, धन सिंह रावत ने किया ऐलान, स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता |

उत्तराखंड (Dhan Singh Rawat) में बीआरसी और सीआरसी के पदों पर नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री दो धन सिंह रावत ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा कि आउटसोर्स होने वाले बीआरसी आरसी के साथ ही चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण लागू किया जाएगा इन भर्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

विधानसभा सत्र के चौथे दिन प्रश्न काल में विधायक ममता राकेश के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि ब्रा सीआरसी के 955 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिसमें चतुर्थ श्रेणी के भी 2364 पर आउटसोर्स से भरे जाएंगे जिनमें आरक्षण का लाभ अब सभी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। साथी शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारती में प्रदेश के मूल निवासी युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। Dhan Singh Rawat

चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे | Dhan Singh Rawat

शिक्षा मंत्री के जवाब के बाद भर्ती के विषय पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि साल 2011 के जीओ के समय ही यह तय किया गया था कि स्कूलों की स्वीकृति के वक्त ही चतुर्थ श्रेणी के पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे। इसलिए सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उक्त पद पूर्व में स्वीकृत है या यह नई भर्ती की जाएगी। जिसका जवाब देते हुए विधायक भी दो विनोद चमोली ने कहा कि आउटसोर्स भारती से ब्लॉक स्तर नियुक्ति की जाएगी। Dhan Singh Rawat

इससे नियुक्त कर्मचारी अपने ब्लॉक में ही रहकर काम कर सकेंगे इस पर धन सिंह रावत ने कहा कि अभी नियुक्तियों में ब्लॉक कर की शर्तें लगाने से कई बार कोर्ट केस के मामले सामने आते हैं। वैसे भी यह व्यापक नियमावली का विषय है इस पर सभी विभागों के जरिए ही विचार किया जा सकता है। Dhan Singh Rawat

12 हजार से अधिक एलटी शिक्षकों के भी होंगे अंतरमंडलीय तबादले, कैबिनेट का बड़ा फैसला |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.