धनतेरस के त्यौहार की मान्यता और महत्व, जानिए सोने चांदी का भाव…..

Dhanteras 2024: 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस का त्यौहार। जानिए धनतेरस मनाने का शुभ मुहूर्त और महत्व।

क्यों मनाया जाता है धनतेरस

पूरे देशभर में दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। धनतेरस को त्रियोदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है। धनतेरस के दिन से दीपावली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं।
आपको बतादें, धनतेरस त्यौहार की धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस वजह से भगवान धन्वंतरि को इस त्यौहार के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

धनतेरस का शुभ मुहूर्त

धनतेरस त्रयोदशी की पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर 10 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा जो 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा।

जानिए धनतेरस का महत्व

धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और भगवान धन्वंतरि की विधि– विधान से पूजा की जाती है। इस दिन लोग सोना–चांदी, बर्तन, प्रॉपर्टी, झाड़ू, आदि खरीदते हैं। साथ ही इस दिन संध्या के समय घर की चौखट पर यम के नाम का दिया भी जलाया जाता है।
ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए नए सामान खरीदने से घर में सुख, समृद्धि और शुभकामनाएं आती हैं। साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से सभी प्रकार की बीमारियों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

जानिए धनतेरस पर क्या होगा सोना– चांदी का भाव

इस वर्ष सोने के दामों में उछाल देखने को मिला है। धनतेरस के मौके पर अधिकतर व्यक्ति सोना और चांदी खरीदने की इच्छा रखते हैं। यदि आप भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं तो सोने और चांदी के दाम जानना आप के लिए जरूरी है।
सोना – 78,577 पर तोला
चांदी – 97,269 प्रति किलो

ये भी पढ़े:  38th National Games Uttarakhand : 38वें नेशनल खेलों का उत्तराखंड में होगा आयोजन, 80 प्रतिशत तैयारियां हुई पूरी, जल्द तिथि होगी घोषित

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.