38th National Games Uttarakhand : 38वें नेशनल खेलों का उत्तराखंड में होगा आयोजन, 80 प्रतिशत तैयारियां हुई पूरी, जल्द तिथि होगी घोषित

नेशनल गेम्स के बारे में बड़ी खबर सामने (38th National Games) आ रही है। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस साल नहीं कराने की बात सामने आ रही थी। लेकिन अब नेशनल गेम्स उत्तराखंड में इसी साल होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात की है। केंद्रीय खेल मंत्री ने खेल इसी साल कराए जाने का आश्वासन दिया है।

इसी साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होंगे। खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने भी इस बात पर मुहर लगाई है। सोमवार को वे केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मिलकर इस विषय पर चर्चा की, जिसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री ने इस साल नेशनल गेम्स का आयोजन करने का आश्वासन दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी 80 प्रतिशत से अधिक तैयारियां पूरी कर ली हैं और बाकी तैयारियां तिथि घोषित होने के बाद मुकम्मल की जाएंगी। 38th National Games

राष्ट्रीय खेलों की तिथि घोषित करने का किया अनुरोध | 38th National Games

बता दें कि खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों की अभी तक तिथि घोषित न होने के बारे में बात की। उन्होंने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द नेशनल गेम्स की तिथि घोषित कर दी जाए। ताकि इसकी बची हुई तैयारियों को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी 80 प्रतिशत से अधिक तैयारियों को पूरा कर चुकी है। बाकी तैयारियां तिथि घोषित होने के बाद पूरी कर ली जाएगी। 38th National Games

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड में 2025 में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

Leave a Comment