पिथौरागढ़ को सीएम धामी ने दी 217 करोड़ की सौगात, ‘दीदी–बैंणा’ महोत्सव में हुए शामिल | Didi Baina Nari Shakti Mahotsav

16 जनवरी (Didi Baina Nari Shakti Mahotsav) मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आयोजित ‘Didi Baina’ Nari Shakti Mahotsav में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने पिथौरागढ़ को करीब 217 करोड रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं और शिलान्यास की सौगात दी।

सीएम धामी आज पिथौरागढ़ में देव सिंह मैदान में आयोजित ‘दीदी–बैंणा’ नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने पिथौरागढ़ में विशाल रोड शो किया। रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, तो वही ‘दीदी–बैंणा’ नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने 217 करोड रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जो पिथौरागढ़ के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगे। साथ ही इन योजनाओं की धरातल पर उतरने से पिथौरागढ़ का विकास भी सुनिश्चित होगा।

पिथौरागढ़ में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज | Didi Baina Nari Shakti Mahotsav

कार्यक्रम को संबंध करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ मेरी जन्मभूमि है, जो प्यार मुझे यहां से मिला है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार विकास कार्य को आगे बढ़ा रही है इससे पिथौरागढ़ भी अछूता नहीं है।

मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही पिथौरागढ़ का अपना मेडिकल कॉलेज होगा। इस पर मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति दे दी है। सीएम धामी का कहना है की डबल इंजन सरकार के बिना यह काम मुमकिन नहीं था।

मानसखंड के अंतर्गत मंदिरों का हो रहा विकास | Didi Baina Nari Shakti Mahotsav

मंदिरों के हो रहे विकास को लेकर जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि मानस खंड के अंतर्गत पिथौरागढ़ के मंदिरों को विकसित किया जा रहा है। Didi Baina Nari Shakti Mahotsav अब नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का प्रयास भी किया जा रहा है, जिसकी ट्रायल लैंडिंग सफल हो चुकी है, जैसे ही इसकी अनुमति मिलती है वैसे ही नियमित रूप से हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि बिना मातृशक्ति से किसी भी देश का विकास मुमकिन नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम हो रहे हैं।

दून में बढ़ता स्वाइन फ्लू का प्रकोप, H1 N1 के दो नए मरीजों की हुई पुष्टि |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.