Direct Route to State Guest House Will Open : देहरादून एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस तक आने-जाने के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। जहां पहली बार एक नए गेट को खोला गया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे गेस्ट हाउस तक पहुंचेंगे। गेस्ट हाउस परिसर में एक विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां वह आपदा पीड़ितों और आपदा वीरों से संवाद करेंगे।इसके बाद वह अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे।
नया मार्ग, नई सुविधा
एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी ओर कोठारी मोहल्ले की तरफ बनाए गए इस नए मार्ग से अब गेस्ट हाउस तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। पहले टर्मिनल से पास बनवाकर और कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही एंट्री मिलती थी, जिसमें लंबा समय लगता था।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
वाहनों की पार्किंग के लिए भी कोठारी मोहल्ले में जगह तय की गई है। पुलिस ने जेसीबी से झाड़ियां हटवाकर पार्किंग की व्यवस्था तैयार कराई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके में तैयारियां पूरी कर ली हैं।
गेस्ट हाउस तक पहुंचने वाले पुलिस और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग के लिए कोठारी मोहल्ले में जगह निर्धारित की गई है। पुलिस ने जेसीबी से झाड़ियां हटवाकर पार्किंग की व्यवस्था तैयार कराई है।
साथ ही, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों ने नए मार्ग और गेट पर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार वीवीआईपी आवाजाही एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर से ही होगी।

