Disaster Caused in Tehri: भारी भूस्खलन ने मचाई तबाही, देर रात 2:00 बजे लोगों में दहशत, कई मवेशी मलबे में जिंदा दफन…….

उत्तराखंड में रात भर हुई भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। टिहरी जिले में (Disaster Caused in Tehri) रात करीब 2:00 बजे भारी बारिश से घुत्तू भिलंग में भूस्खलन हुआ।

घुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन (Disaster Caused in Tehri)

आपको बता दे उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार तबाही मचा रही है। कल रात भर भारी बारिश हुई जिसके चलते टिहरी जिले में रात करीब 2:00 बजे घुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन हुआ जिसमें कई मवेशी जिंदा दफन हो गए। जानकारी के अनुसार घुत्तू और आसपास के करीब 8 से 10 गांव में अतिवृष्टि की वजह से भारी भूस्खलन और भू-धसाव हो गया।
भू-धसाव होने के कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई। आपदा की वजह से कई पुलियां भी ध्वस्त हो गई। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश के चलते गौशाला पर मलबा आ गया जिसकी वजह से दो गाय और 6 बछड़े मलबे में ही दब गए, साथ ही दो गाय घायल हो गई।

मलबा आने से भारी नुकसान (Disaster Caused in Tehri)

आपको बता दे मलबा आने से कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटे बंद रहा। कर्णप्रयाग में भारी बारिश से बहुत सा नुकसान हुआ है, जिसमें कई वाहन और घर मलबे की चपेट में आ गए। कई घरों के अंदर से पानी निकल रहा है। पूरी रात लोगों में दहशत बनी रही। कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए और कई घरों में दरारें भी पड़ गई। घुत्तू भिलंग क्षेत्र के गांव की पेयजल लाइन भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। Disaster Caused in Tehri

यह भी पढ़ें

नैनीताल में बादल फटने से लगभग 50 लाख का हुआ नुकसान, घरों में घुसा मलबा, दबी बसें….

ये भी पढ़े:  Dehradun Weather Update: देहरादून में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, बारिश और ओलावृष्टि से मिली राहत
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.