Dobhal Chowk Murder Case: मुख्यमंत्री धामी ने बदमाशों को दी चेतावनी, 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया मुख्य आरोपी, बदमाशों के कारोबार और प्रॉपर्टी की होगी जांच

देहरादून के डोभाल चौक में हुए हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त एक्शन लिया है। उन्होंने ऐसे बदमाशों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही (Dobhal Chowk Murder Case) करने के निर्देश दिए हैं और देवभूमि का माहौल खराब करने वालों पर सख्ती दिखाई है।

रविवार देर रात किया गया था हत्याकांड (Dobhal Chowk Murder Case)

पिछले कुछ दिनों से देहरादून के रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या का मामला चल रहा है। इस विषय में कल भी कई लोगों द्वारा वहां रैली निकाली गई थी। आपको बता दें कि रविवार को प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिनके साथ दो अन्य साथी भी घायल थे। कल एक घायल की भी मृत्यु हो गई जिसके बाद लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।

देवभूमि का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा (Dobhal Chowk Murder Case)

इस घटना के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आदेश मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा वारदात में कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस तरह के बदमाशों को देवभूमि का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ-साथ बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी और कारोबार पर भी रिपोर्ट मांगी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने दी बदमाशों को चेतावनी (Dobhal Chowk Murder Case)

बदमाशों पर सख्ती दिखाते हुए उनकी अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और उनसे सभी तालुकात रखने वालों की भी जांच की जाएगी। फिलहाल नगर निगम एमडीडीए से प्रॉपर्टी की रिपोर्ट मांगी गई है। घायलों के इलाज में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी। मुख्यमंत्री धामी ने बदमाश सोच रखने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि वह देवभूमि छोड़ दें वरना सरकार को उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी। उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निरंतर उनके साथ खड़ी रहेगी। Dobhal Chowk Murder Case

ये भी पढ़े:  Kidnaping In Dehradun: देवभूमि में बढ़ता अपराध का ग्राफ, दिनदहाड़े लोगों के सामने हुआ 1 युवक का अपहरण, मूकदर्शक बने लोग

यह भी पढ़ें

डोभाल चौक गोलीकांड में 1 और व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्साए लोगो ने किया बंद का ऐलान, बुलडोजर कार्यवाही की मांग

3 युवकों पर गोलीबारी, 1 की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, पैसों के लेन–देन का है मामला

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.