उत्तराखंड के चमोली जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल ….

Earthquake In Chamoli: शुक्रवार की रात उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही डर के कारण लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए ।

लोगों में दहशत का माहौल

NCS के अनुसार चमोली जिले में भूकंप की तीव्रता 3.3 मेग्नीट्यूड मापी गई। भूकंप विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अन्दर बताया गया है ।

आपको बता दें, इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 थी और भूकंप दोपहर 1:07 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

मिली जानकारी के अनुसार लगातार आ रहे हल्के झटकों से उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में दहशत का माहौल है। गनीमत की बात यह है कि किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन रात के समय आए इन झटकों ने लोगों को डरा दिया।

Srishti
Srishti