Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, दोपहर 1:26 बजे रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 29.12 डिग्री उत्तरी अक्षांश औऱ 67.26 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप के झटके मुख्य रूप से क्वेटा, चमन और सिबी जिलों में महसूस किए गए, जिससे कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना अब तक नहीं मिली है।
पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान में यह तीसरा भूकंप का झटका है। इससे पहले 10 मई को 5.7 और 9 मई को 4.0 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। बार-बार आ रहे इन भूकंपों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

