पूर्व वन मंत्री और कैबिनेट मंत्री (ED Raid On Harak Singh Rawat) हरक सिंह रावत के घर पर विजिलेंस और सीबीआई के पास अब एड ने भी रेड की है। 7 फरवरी को जहां एक तरफ विधानसभा में यूसीसी विधेयक के पर चर्चा चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर यह राते रात 11:00 बजे तक जारी रही।
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:00 बजे के आसपास ईडी की टीम उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची वहां टीम ने गेट बंद कर आगे से ताला लगा दिया। हरक सिंह रावत के घर ईडी की रेड की जानकारी पाते ही कांग्रेसियों और हरक सिंह रावत के करीबियों ने उनके घर आना शुरू कर दिया लेकिन ईडी ने किसी को भी गेट के अंदर नहीं आने दिया। ED Raid On Harak Singh Rawat
किस मामले में घिरे पूर्व कैबिनेट मंत्री | ED Raid On Harak Singh Rawat
हरक सिंह रावत के घर पर ईडी के द्वारा रेड 2019 के मामलों पर की जा रही है। दरअसल भाजपा सरकार में 2019 में हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते हुए कॉर्बेट के पाखरों रेंज में टाइगर सफारी को मंजूरी दी गई थी। 101 हेक्टेयर में टाइगर सफारी के निर्माण के लिए अनुमति से ज्यादा पेड़ काटने और बिना वित्तीय स्वीकृति के करोड़ों के निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए गए हैं। विभागीय एसआईटी के साथ विजिलेंस ने भी इस मामले की जांच की थी। अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। ईडी की तरफ से आय से ज्यादा संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में यह छापेमारी की गई है। ED Raid On Harak Singh Rawat