बिजली बिल में राहत, उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, जुलाई में सस्ते होंगे बिल

Electricity Bill Relief In July: उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने उपभोक्ताओं को बिजली का सस्ता बिल मिलेगा, क्योंकि UPCL (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट देने का फैसला लिया है।

बिजली का बिल होगा सस्ता

यूपीसीएल के अनुसार, बिजली की खरीद पर होने वाले खर्च में कमी आई है। ऐसे में उपभोक्ताओं से वसूली की गई अतिरिक्त राशि को लौटाया जा रहा है। इस बार करीब 112 करोड़ रुपये की राहत उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिससे हर उपभोक्ता के बिजली बिल में कमी देखने को मिलेगी।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि बिजली की खरीद कीमत नियामक आयोग की तय दरों से कम रही, जिसके चलते एफपीपीसीए के तहत यह राहत संभव हो पाई है। उन्होंने बताया कि मई माह में भी उपभोक्ताओं को 89 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी गई थी। यह राहत सीधे तौर पर उपभोक्ताओं के मासिक बिल में दिखाई देगी, जिससे आम लोगों से लेकर छोटे व्यवसायियों तक सभी को आर्थिक सहारा मिलेगा।

Srishti
Srishti