Electronic City in Uttarakhand: अब टाटा समूह बनाएगा उधम सिंह नगर में इलेक्ट्रॉनिक सिटी, 10,000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में अब टाटा समूह उधम सिंह नगर जिले में इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Electronic City in Uttarakhand) बनाने जा रहा है। इससे करीब 10,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।

टाटा समूह के लिए 350 एकड़ भूमि की गई आरक्षित (Electronic City in Uttarakhand)

टाटा समूह जो कि भारत देश का एक बड़ा औद्योगिक घराना है अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने जा रहा है। जानकारी के अनुसार टाटा समूह ताइवान की कंपनियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी का निर्माण करेगा।
आपको बता दे की उधम सिंह नगर जिले के खुरपिया फॉर्म में टाटा समूह के लिए 350 एकड़ भूमि आरक्षित कर ली गई है। फिलहाल समूह के अधिकारी खुरपिया फार्म का निरीक्षण कर चुके हैं और साल 2025 में ताइवान की कंपनियों के प्रतिनिधि भी उत्तराखंड आकर इसका निरीक्षण करेंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल 2023 में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में टाटा समूह ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद समूह ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। टाटा समूह ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड में राहुल जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। टाटा के इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड और देश के बहुत से युवाओं को रोजगार मिलने की पूरी उम्मीद है।

कौशल विकास केंद्र भी किया जाएगा स्थापित (Electronic City in Uttarakhand)

जानकारी है कि टाटा समूह इलेक्ट्रॉनिक सिटी के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य में एक कौशल विकास केंद्र भी स्थापित करने को राजी हैं क्योंकि सरकार द्वारा यह अनुरोध किया गया था। विकास केंद्र में राज्य के युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिटी और उद्योग जगत के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। आपको बता दे कि सिंगापुर सरकार के साथ भी राज्य में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने पर चर्चा की जा रही है।

ये भी पढ़े:  Trivendra Singh Rawat : रुड़की में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरी हुंकार, फूलों से हुआ जोरदार स्वागत

10,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद (Electronic City in Uttarakhand)

टाटा के इस इलेक्ट्रॉनिक सिटी प्रोजेक्ट से राज्य में 10,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इससे केंद्र में प्रशिक्षित युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उधम सिंह नगर अब टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनने से विकसित हो सकेगा। उत्तराखंड राज्य में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनने से रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिलेंगे। Electronic City in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

देहरादून में अब आ रही तापमान में गिरावट, राज्य के पांच जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.