दुग्गड्डा रेंज में हाथी ने पटककर ली ग्रामीण की जान, दहशत का माहौल…

Elephant killed villager in kotdwar: कोटद्वार के लैंसडौन वन विभाग की दुग्गड़ा रेंज में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हाथी के हमले से हुई मौत

कोटद्वार के लैंसडौन वन विभाग में शुक्रवार देर शाम दुगड्डा क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय रोशन सिंह एक व्यक्ति के साथ  जंगल के रास्ते अपने गांव बेणी जमरगड्डी जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में खोह नदी के किनारे हाथी ने रोशन सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
शनिवार सुबह तक जब रोशन सिंह घर नहीं लौटे तो  परिजनों और ग्रामीणों ने रोशन की तलाश शुरू कर दी। काफी  खोज बीन के बाद खोह नदी के किनारे उनके शव बरामद किया गया।

पुलिस और वन विभाग को जानकारी

शनिवार सुबह घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। रोशन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा गया है। इसके बाद रोशन सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है क्योंकि पहले भी क्षेत्र में हाथियों का सामना हुआ है, लेकिन ऐसी घटनाएं कम हुई हैं। बताया जा रहा है कि रोशन सिंह पहले दुगड्डा रेंज में वन श्रमिक के रूप में काम कर चुके थे। उनकी पहचान एक मेहनती ग्रामीण के रूप में की जाती थी।

ये भी पढ़े:  Trivendra Singh Rawat In Haridwar : बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे गंगा पूजन, पर्यावरण दिवस 2024 पर पौधारोपण कर जनता को दी शुभकामनाएं
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.