Chardham Registration 2024: 15 अप्रैल से खुली पंजीकरण की वेबसाइट, 2 घंटे में 4,000 से ज्यादा किए गए रजिस्ट्रेशन

इस वर्ष 10 मई से चारधाम यात्रा (Chardham Registration 2024) शुरू हो रही है। चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए आज से पंजीकरण की वेबसाइट खोल दी गई है।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आज से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि सुबह 7:00 बजे से पंजीकरण कराने के लिए वेबसाइट खोल दी गई है और दो घंटे में करीब 4,000 से ज्यादा लोग चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। इसी के साथ आपके मोबाइल ऐप, वॉट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

चारधाम के लिए अनिवार्य होगा पंजीकरण (Chardham Registration 2024)

सभी चारधाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अब अनिवार्य होगा। जिसके लिए इस बार चार धाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है।

उत्तराखंड राज्य के बाहर से आने वाले सभी तीर्थ यात्री अपना यात्रा का प्लान बनाकर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। चार माध्यमों के जरिए देश के किसी भी कोने से तीर्थ यात्री अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का पूरा निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी।

ये भी पढ़े:  Experts highlight Vitamin A's vital role in skin wound healing and stem cell biology

जानिए कैसे कर सकते है पंजीकरण (Chardham Registration 2024)

पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण किया जा सकता है। इसी के साथ व्हाट्सएप नंबर- 8394 833 833 पर yatra (यात्रा) लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। जो भी यात्री वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कर पाते हैं उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा दी है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर touristcareuttarakhand मोबाइल ऐप से पंजीकरण कर सकते हैं। Chardham Registration 2024

यह भी पढ़ें

10 मई को खुलेंगे तृतीय तुंगनाथ महादेव मंदिर के कपाट, द्वितीय केदार भवन मद्महेश्वर के कपाट 20 मई को खुलेंगे

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.