Encroachment Proceedings: रुद्रपुर में मोहलत खत्म होने पर अतिक्रमण कार्यवाही हुई शुरू , 46 मकानों को चिन्हित कर तोड़ा

उत्तराखंड के रुद्रपुर के भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को एक दिन (Encroachment Proceedings) की मोहलत दी गई थी जो कि खत्म होने के बाद अब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है।

लगभग 46 मकान तोड़े जाएंगे (Encroachment Proceedings)

आपको बतादें रुद्रपुर के भगवानपुर कोलडिया में एक दिन की मोहलत खत्म होने के बाद ग्रामीणों को पुलिस फोर्स की तैनाती में पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। कार्यवाही में 46 चिन्हित कच्चे और पक्के मकान तोड़े जाएंगे।
पीडब्ल्यूडी द्वारा बुलडोजर से चिन्हित मकान तोड़े गए। ग्रामीणों को कार्यवाही के दौरान मकानों के आस पास नहीं आने दिया गया।

1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात (Encroachment Proceedings)

अतिक्रमण हटाने की पिछली कार्यवाही में लोगों द्वारा बहुत विरोध देखा गया था। जिसके चलते इस बार पुलिस प्रशासन ने तगड़ी तैनाती की हुई है। जानकारी के अनुसर डीएम द्वारा निरोधात्मक रूप से कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया है।
इस कार्यवाही को पूरा करने के लिए हर तरफ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही 1200 से भी ज्यादा पुलिस कर्मी, पीएसी बल और फायर ब्रिगेड भी मौके पर तैनात की गई है। सबूत के तौर पर अतिक्रमण की कार्यवाही पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। Encroachment Proceedings

यह भी पढ़ें

डीएम द्वारा भवन कर की 15% बढ़ोतरी हुई वापस, सीएम धामी के आदेश से 25 हजार लोगों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़े:  Bag Free Day Uttarakhand : बच्चों के कंधे का बोझ होगा काम, सत्र में 10 दिन बिना बस्ते जाएंगे स्कूल |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.