घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इनफ्लुएंजा का खतरा, पशुपालन मंत्री ने उठाए सख्त कदम…

Equine Influenza Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में जानवरों में इक्वाइन इनफ्लुएंजा नाम की बीमारी तेज़ी से फैल रही है। ये बीमारी रुद्रप्रयाग ज़िले के कुछ घोड़ों और खच्चरों में पाई गई है। जिसके बाद सरकार और पशुपालन विभाग सतर्क हो गए हैं।

3 ज़िलों से लिए गए खून के सैंपल

पशुपालन विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों से 885 घोड़ों और खच्चरों के खून के सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर न केवल राज्य के भीतर बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले घोड़े-खच्चरों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। ताकि बीमारी आगे न फैले।

अब तक की रिपोर्ट

पशुपालन विभाग के निदेशक नीरज सिंघल ने बताया कि अब तक कुल 2696 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं और 712 रिपोर्ट निगेटिव हैं।
इसके अलावा बाकी सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

बीमार जानवरों का इलाज हो रहा है

आपको बता दें, जिन जानवरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका इलाज चल रहा है। साथ ही, उन्हें दूसरे जानवरों से अलग रखा गया है ताकि बीमारी न फैले। इसके अलावा, विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस रोग से जुड़ी जानकारी या सहायता चाहिए, तो वे हेल्पलाइन नंबर 1962 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:  पायलट बाबा की मौत पर खुल रहे नए राज, करोड़ों रुपए की हेरा फेरी......
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.