उत्तराखंड (Explosion In Kausani Restaurant) के अल्मोड़ा जनपद के कौसानी में एक रेस्टोरेंट में अचानक धमाका होने से इलाके में दहशत हो गई फैल गई धमाके से रेस्टोरेंट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जबकि इसके पास के पर्यटन विभाग के कार्यालय के दरवाजे खिड़कियों में लगे शीशे भी टूट गए। साथ ही आसपास स्थित 6 से ज्यादा मकान में भी दरारें आ गई।
रेस्टोरेंट में हुए धमाके के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है आपको बता दें कि धमाके के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस फायर सर्विस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन जांच के बाद भी किसी कारण का पता नहीं चल पाया है आपको बता दें कि इस घटना से कौसानी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। Explosion In Kausani Restaurant
कारण का नहीं चल पाया पता | Explosion In Kausani Restaurant
रेस्टोरेंट में हुए धमाके की घटना शनिवार 25 में रात करीब 12:00 बजे हुआ आपको बता दे की धमाके की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद दूसरे दिन रविवार को सीईओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस फायर सर्विस और फोरेंसिक की टीम घटना स्तर पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरे दिन टीम धमाके के कारण का निरीक्षण करती रही लेकिन किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी के पीछे कोई भी फोटो सामग्री होने का भी साक्ष्य नहीं मिला है।
गनीमत की बात यह रही के हादसे में कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। लेकिन धमाके होने से रेस्टोरेंट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और साथ ही इसमें रखा सभी सामान भी मलवे में तब्दील हो गया है जिसके कारण रेस्टोरेंट मालिक को खासा नुकसान हुआ है। Explosion In Kausani Restaurant
रेस्टोरेंट में रखे सभी रसोई गैस सिलिंडर सुरक्षित | Explosion In Kausani Restaurant
घटना के बाद पुलिस, फायर सर्विस की टीम के साथ ही स्थानीय लोग रेस्टोरेंट में रखे रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से धमाका होने की संभावना जता रहे थे। रविवार को टीम और स्थानीय लोगों के साथ ही रेस्टोरेंट संचालक ने मलबा हटाया तो भीतर रखे सभी सिलिंडर सुरक्षित मिले। ऐसे में अब पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ स्थानीय लोग भी हैरत में हैं। Explosion In Kausani Restaurant
यह भी पढ़े |
डॉक्टरों की लापरवाही ने ली 1 जान, गलत नस कटने से हुई मौत, मामले की जारी जांच