Farmer Killed By Elephant: लालढांग से आई दिल दहला देने वाली घटना, जंगली हाथी ने 1 किसान को पटक– पटक कर मारा, वन विभाग द्वारा मामले की जांच……

एक जंगली हाथी ने लालढांग क्षेत्र में किसान को उतारा मौत (Farmer Killed By Elephant) के घाट। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन।

फसल की रखवाली कर रहा था किसान (Farmer Killed By Elephant)

लालढांग क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक किसान को हाथी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना मंगोलपुरा गांव के पास स्थित खेतों में हुई, जहां किसान अपनी फसल की रखवाली कर रहा था। अचानक जंगल से निकला एक जंगली हाथी खेत में आ गया और किसान पर हमला कर दिया। हाथी ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया (Farmer Killed By Elephant)

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। हाथी के इस हमले से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने वन विभाग से मांग की कि हाथियों के आंतक को रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेजा गया है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और हाथियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। Farmer Killed By Elephant

ये भी पढ़े:  3 Years of CM Dhami: उत्तराखंड में सीएम धामी के पूरे हुए 3 साल, जनता के हित के लिए रहा समर्पित

यह भी पढ़ें

चमोली में भारी बारिश से कई मकान मलबे में दबे, 4 मार्ग हुए क्षतिग्रस्त, लोग घरों से भागे……

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.