नारायण बगड़ में दर्दनाक हादसा, घास लेने गई महिला की खाई में गिरकर मौत….

Fatal Fall During Grass Cutting In Chamoli : नारायण बगड़ से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां एक महिला जंगल में घास लेने के दौरान चट्टान से पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

खाई में गिरी महिला

आपको बता दें सोमवार शाम को नारायण बगड़ के गड़सिर गांव में महिलाएं एक साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी। जहां एक 36 वर्षीय वर्ष महिला की जंगल में घास काटने के दौरान चट्टान से पैर फिसल कर गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। साथ गई महिलाओं ने तुरंत गांव लौटकर हादसे की सूचना दी।

मौके पर पहुंची DDRF की टीम

जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की मांग की। इसके बाद DDRF और राजस्व पुलिस की टीम देर शाम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य के तहत महिला के शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह के रूप में हुई है।

घटना के बाद SDM पंकज भट्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Srishti
Srishti