Father Son Died In Accident In Dehradun: इस समय की बड़ी खबर उत्तराखंड के टिहरी–कुमाल्डा आनंद चौक से आ रही है। टिहरी–कुमाल्डा क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बड़ा हादसा हुआ। हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना जैसे ही रेस्क्यू विभाग को मिली वैसे ही रेस्क्यू विभाग मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जब तक रेस्क्यू टीम ने खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी कार में सवार पिता –पुत्र अपनी जान गवां चुके थे।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृत्यु को की पहचान मूसा सिंह उम्र 57 साल, पुत्र नैन सिंह निवासी चंबा और मनवीर सिंह उम्र 27 वर्ष, पुत्र मूसा सिंह के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दोनों मृतकों को खाई से निकलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

